संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोपाल सीहोर मार्ग पर स्थित टोल टैक्स नाके पर हाउसिंग बोर्ड के पार्षद द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई

सीहोर। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में माँ दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन फंदा टोल पर प्रवासी मजदूरों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पहनने के लिए कपड़े, चप्पल, ब्रेड, बिस्किट, चना, सेव, परमल इत्यादि खाद्य सामग्री का सुबह से वितरित किया जा रहा है। विभिन्न प्रांतों से आए प्रवासी मजदूर जो कि दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, पैदल परिवार सहित जा रहे हैं। उनकी प्रतिदिन मदद की जा रही है।  समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि जरूरतमंद लोगों को भी राशन की व्यवस्था की जाएगी।  जानकारी देते हुए पार्षद  मनोज गुजराती ने बताया कि विगत कई वर्षों से माँ दुर्गा उत्सव समिति प्रतिवर्ष नवरात्रोत्सव के साथ अन्य त्योहार उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, जिसकी पूरे सीहोर शहर में चर्चा रहती है। समिति द्वारा महामारी के संकट काल में सेवा कार्य का निर्णय लिया गया जो कि सतत रूप से चल रहा है। सेवा कार्य में सहयोग देने वालों में समिति के ए.के. बडक़ुर, जगदीश पुरोहित, घनश्याम गुप्ता, अरुण व्यास, सदाशिव अग्रवाल, स्वतंत्र पाठक, नरेश माथुर, दीपक मोवार, हरिओम दाऊ, दीपक दुबे, बीएल बक...

इंदौर -भोपाल हाईवे पर राहत शिविर

चित्र
सीहोर :  नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के द्वारा सीहोर हाईवे पर स्थित आईइएस स्कूल केम्पस में राहत शिविर स्थापित किया गया है। जिसमें राज्यों एवं जिलों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूर भाइयों के लिए भोजन, पानी, विश्राम आदि की व्यवस्था की गई है। जिसमें अनेकों मजदूर भाई एवं जरुरतमंद नागरिक विश्राम कर भोजन आदि सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं।  राहत शिविर कारगर साबित हो रहा है। प्रतिदिन हजारों प्रवासी मजदूर सीहोर हाईवे से अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे हैं। राहत शिविर के माध्यम से उन्हें शीतल जल, पोस्टिक भोजन प्रदान किया जा रहा हैं। नागरिकगण विश्राम हेतु शिविर में रुक रहे हैं। उन्हें उनके घर तक पहुंचने के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा एवं प्रदेश भाजपा नेता जसपाल अरोरा प्रतिदिन उक्त राहत शिविर की पूरी मानिटरिंग स्वयं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  जी के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों के लिए राहत शिविर लगाया गया है। कोई भी मजदूर एवं जरुरतमंद नागरिक सीहोर हाईवे से भूखा ना जाए, इसी सेवा संकल्प के साथ सीहोर नगर ...

सिसकते जीवन का पलायन

चित्र
सूरज की तपिश से तपती धरती पर कमजोर सी अंतिम सांसे गिनती टूटी फूटी चप्पल पर टिके अंधकार की ओर ठिलते जीवन की तस्वीर  आज भारत की प्रत्येक राजमार्ग की नियति बन गई है। कोरोना त्रासद के बीच अपनी नियति को अपने कांधे पर लादे लाखों मजदूर परिवारों के लिए पलायन कोरोना से भी भारी त्रासदी बन गया है। आज देश के हर राजमार्ग पर भूख, प्यास, चिलचिलाती गरमी के बीच लाखों की संख्या में  पलायन करते परिवार को देख कर सहज ही यह प्रश्न उठता है कि कल तक इनके पसीने से अपने व्यवसाओं को सींचते मालिकों की संवेदनाएं क्या इनके काम तक ही सीमित थीं । इनके वोटों के दम पर खरबों की अर्थव्यवस्था  खडी करने वाली सरकारों के बूते इतना भी न था कि इन जिंदगियों को लाॅकडाउन के संकट में  जीवन से पूरित रख पातीं । किसान परिवार में जन्म लेने के कारण मैने प्रतिकूल परिस्थितियों को बहुत गहराई से जिया है। किसान और मजदूर का रक्त रिसता है तो पसीने का निर्माण होता है और फिर उस पसीने से धरती सिंचती है या कारखाने का पहिया घूमता है। बयांलिस दिनो के लाक डाउन के बाद दिल्ली की ओर प्रस्थान मेरे अन्तःकरण को इस तरह से झकझोर डालेगा यह...

पुलिस अधिकारी करोना की चपेट में क्यों

चित्र
भोपाल: कोरोना वायरस मैं अभी तक पुलिस अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मी अधिक संख्या में चपेट में आ चुके हैं इसका क्या कारण है यह सरकार के  समाज में आज तक नहीं आया है  दरसल में पुलिस अधिकारी सीमा से अधिक जनता पर दबाव बनाने का प्रयास करते हैं इसके चलते हाथापाई करते हैं बदले में जनता उनसे मारपीट करती है हाल ही में सीहोर जिले के निकटवर्ती गांव बड़नगर में भी एक देश की सेवा करने वाले सिपाही को जिला पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपशब्दों का प्रयोग किया इसका परिणाम यह हुआ पुलिसकर्मी और सेना के जवान के बीच मारपीट की नौबत आ गई पुलिसकर्मी ने जब इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी पुलिस अधिकारी गाड़ियों में पुलिसकर्मी भरकर पहुंच गए आगे का परिणाम आप सभी लोग समझ सकते हैं कि क्या हुआ होगा सेना का जवान अपने भाइयों समेत फरार पुलिस उसकी तलाश में भटक रही है   ;;; राजधानी भोपाल में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर राजधानी में आज दोपहर करीब 12:00 बजे तक एक साथ आए 47 कोरोना पॉजिटिव भोपाल राजधानी के मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा आए कोरोना वायरल की चपेट में जीएमसी के एक डॉक्टर समेत स्वास्थ्य विभाग क...

प्रशासन की व्यस्तता का लाभ उठा रहेे अतिक्रमणकारी

चित्र
गुना । शहर में लोक डाउन के चलते हुए प्रशासन और मंडी समिति अपने कार्यों में व्यस्त हैं उसी का फायदा उठाते हुए कुछ लोग अतिक्रमण करने में लगे हुए हैं उन का यह कार्य मंडी समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों  कार्यों पर पानी फेरने जैसा है। कुछ समय पूर्व ही गुना शहर में स्वच्छता अभियान के तहत पुरानी गल्ला मंडी को सुंदर को स्वच्छ बनाने के प्रयास किए गए इस कार्य के लिए मंडी समिति एवं जिला प्रशासन सहयोग करता रहा और उस वह अपने प्रयास में सफल भी हुआ किंतु कोरोना भीम मामा जी के चलते लोग डाउन होने के कारण कुछ लोग निजी स्वार्थ हल करने में लगे हुए हैं वह लोग मौके का फायदा उठाते हुए मंडी प्रांगण में अतिक्रमण करने में लगे  के चलते

लाक डाउन में दुकान खुली पाए जाने पर 5000 /-कटा चलान

  गुना।जिलाधीश एस विश्वनाथन द्वारा आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर फिलहाल आगामी आदेश तक के लिए रोक लगा दी है, और जिले में टोटल लाक डॉउन घोषित कर दिया गया है, पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी बूढ़े बालाजी क्षेत्र में सीमेंट कीदुकान खुली पाए जाने पर कोतवाली सउनि योगेश शर्मा और नपा की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए न्यूसेंस महामारी नियमों का उल्लंघन करने से ₹5000 जुर्माना दुकान संचालक हरि नारायण ओझा से वसूला गया है,दूसरी तरफ कोविड- 19 में लगी गाड़ी के चालक रवि सोनी द्वारा कुश्मोदा द्वारा सार्वजनिक स्थल पर थूकने से उस पर भी ₹1000 की चालानी कार्यवाही की गई है, वहीं एक अन्य व्यक्ति प्रदीप जैन भी बूढ़े बालाजी पर सड़क पर थूकता हुआ पाया गया जिस पर भी टीम द्वारा जुर्माना किया गया।कुल मिलाकर टोटल लाक डाउन में भी जनता नियमों का उल्लंघन करने से परहेज नहीं कर रही है, कोतवाली नपा की संयुक्त टीम ने तीन व्यक्तियों पर चलानी कार्यवाही कर सात हजार की जुर्माना राशि वसूल की।

उल्लंघन करने वाले वाहन होंगे जब्त--एसपी

चित्र
  लॉक डाउन--केंट यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर की चालानी कार्यवाही। गुना । जिलाधीश एस विश्वनाथन द्वारा गुना जिले में टोटल ला॔ग डाउन घोषित करने के बाद शहर में कैंट टीआई मदन मोहन मालवीय यातायात प्रभारी बलवीर सिंह गौर द्वारा जय स्तंभ चौराहा व स्थानीय नानाखेड़ी अनाज मंडी के पास एबी रोड पर अनाधिकृत रूप से फर्राटा भर रहे दोपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जिसमें लाक डाउन तोड़कर बेवजह अपने घरों से वाहन लेकर बाहर निकलने वाले लोगों के दर्जनों वाहनों के चालान यातायात सुबेदार राधाबल्लभ गुर्जर द्वारा मंडी गेट पर बनाए गए एबी रोड पर हुई इस चालानी कार्यवाही में एक मंडी का व्यापारी भी पुलिस से बेवजह बहस बाजी करता हुआ नजर आया वहीं एसबीआई बैंक अधिकारी भी चार पहिया वाहन से शहर में घुसने की कोशिश कर रहा था जिसको कैंट पुलिस द्वारा वापस किया गया।टोटल ला॔ग डाउन के बाद शहर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियां फ़िलहाल आगामी आदेश तक प्रतिबंधित की गई है लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग प्रतिबंध का उल्लंघन कर शहर में तफरी करने की कोशिश कर रहे हैं जिन पर शहर की पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जा ...

सीहोर में करोना की पहली दस्तक एक महिला की मौत

 सीहोर ! मध्य प्रदेश की राजधानी के निकट का जिला सीहोर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, जैसा कि कयास लगाया जा रहा था सीहोर जिला अब तक ग्रीन जोन में चल रहा था लेकिन अब यह सोचने का विषय बन चुका है कि क्या सीहोर रेड जोन में जा सकता है, राजधानी के पास होने के कारण कर्मचारियों का आवागमन भी बढ़ गया है लॉक डाउन खुलने के बाद से  सीहोर में आसपास के जिले के लोग काफी संख्या में आ जा रहे हैं  जिससे  करोना वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही थी इसी के चलते आज सीहोर के इंदिरा नगर  कॉलोनी मैं एक 45 वर्षीय महिला श्रीमती भगवती बाई है, भगवती भाई को बुखार व खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी,इलाज के लिए सीहोर जिला चिकित्सालय ले जाया गया वहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने भोपाल रेफर कर दिया, भोपाल में जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई ! भोपाल हमीदिया अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई शहर में  दहशत का माहौल बन गया है........