इंदौर -भोपाल हाईवे पर राहत शिविर

सीहोर :  नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के द्वारा सीहोर हाईवे पर स्थित आईइएस स्कूल केम्पस में राहत शिविर स्थापित किया गया है। जिसमें राज्यों एवं जिलों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूर भाइयों के लिए भोजन, पानी, विश्राम आदि की व्यवस्था की गई है। जिसमें अनेकों मजदूर भाई एवं जरुरतमंद नागरिक विश्राम कर भोजन आदि सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं।  राहत शिविर कारगर साबित हो रहा है। प्रतिदिन हजारों प्रवासी मजदूर सीहोर हाईवे से अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे हैं। राहत शिविर के माध्यम से उन्हें शीतल जल, पोस्टिक भोजन प्रदान किया जा रहा हैं। नागरिकगण विश्राम हेतु शिविर में रुक रहे हैं। उन्हें उनके घर तक पहुंचने के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा एवं प्रदेश भाजपा नेता जसपाल अरोरा प्रतिदिन उक्त राहत शिविर की पूरी मानिटरिंग स्वयं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  जी के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों के लिए राहत शिविर लगाया गया है। कोई भी मजदूर एवं जरुरतमंद नागरिक सीहोर हाईवे से भूखा ना जाए, इसी सेवा संकल्प के साथ सीहोर नगर पालिका एवं जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। हमारे नगर के भाजपा कार्यकर्ता रात दिन मेहनत कर पूरे समय मानव सेवा के लिए कृत संकल्पित है।


      


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सतगुरु गैस एजेंसी बुढ़ार के द्वारा करो ना से निजात का टैंकर मंगाया

संभाग आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन किया गया