विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन किया गया

यह छाया चित्र सब बया  कर रहा हे !

 सीहोरसीहोर जिला अस्पताल हमेशा से ही विबादो में रहा हे आज जब जनसम्पर्क बिभाग द्बारा इ -मेल मिला तब जानकारी मिली की सीहोर में विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी सहयोग से आईएचसीआई कार्यक्रम चलाया जा रहा है,लेकिन इस की जानकारी उच्च रक्तचाप के मरोजों को नहीं थी तो उच्च रक्तचाप के मरोजों की जांच कहा से हो गई ,महोदय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला हे, जब यह हल हे तो अन्य अस्पतालों की स्थिती क्या होगी।...⇅⇅⇅?????      

जिला अस्पताल में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत जिला अस्पताल के एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ आरके वर्मा द्वारा उच्च रक्तचाप के मरीजों की जांच एव उन्हें परामर्श दिया गया। जिला नोडल अधिकारी एन.सी.डी. डॉ पुष्पा चंदेल द्वारा बताया गया कि जिले में विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी सहयोग से आईएचसीआई कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभी तक लगभग 16335 उच्च रक्तचाप के मरोजों को पंजीकृत कर उपचार एवं परामर्श दिया जा रहा है।  इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अशोक मांझी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एमके चंदेल जिला एनसीडी अधिकारी डॉ पुष्पा चंदेल एवं आईएचसीआई कार्यक्रम जिला समन्वयक कपिल शर्मा उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सतगुरु गैस एजेंसी बुढ़ार के द्वारा करो ना से निजात का टैंकर मंगाया

संभाग आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण