लाक डाउन में दुकान खुली पाए जाने पर 5000 /-कटा चलान

 


गुना।जिलाधीश एस विश्वनाथन द्वारा आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर फिलहाल आगामी आदेश तक के लिए रोक लगा दी है, और जिले में टोटल लाक डॉउन घोषित कर दिया गया है, पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी बूढ़े बालाजी क्षेत्र में सीमेंट कीदुकान खुली पाए जाने पर कोतवाली सउनि योगेश शर्मा और नपा की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए न्यूसेंस महामारी नियमों का उल्लंघन करने से ₹5000 जुर्माना दुकान संचालक हरि नारायण ओझा से वसूला गया है,दूसरी तरफ कोविड- 19 में लगी गाड़ी के चालक रवि सोनी द्वारा कुश्मोदा द्वारा सार्वजनिक स्थल पर थूकने से उस पर भी ₹1000 की चालानी कार्यवाही की गई है, वहीं एक अन्य व्यक्ति प्रदीप जैन भी बूढ़े बालाजी पर सड़क पर थूकता हुआ पाया गया जिस पर भी टीम द्वारा जुर्माना किया गया।कुल मिलाकर टोटल लाक डाउन में भी जनता नियमों का उल्लंघन करने से परहेज नहीं कर रही है, कोतवाली नपा की संयुक्त टीम ने तीन व्यक्तियों पर चलानी कार्यवाही कर सात हजार की जुर्माना राशि वसूल की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सतगुरु गैस एजेंसी बुढ़ार के द्वारा करो ना से निजात का टैंकर मंगाया

संभाग आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

सहायक संचालक श्री ओगारे की माता जी का निधन