पुलिस अधिकारी करोना की चपेट में क्यों
भोपाल: कोरोना वायरस मैं अभी तक पुलिस अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मी अधिक संख्या में चपेट में आ चुके हैं इसका क्या कारण है यह सरकार के समाज में आज तक नहीं आया है दरसल में पुलिस अधिकारी सीमा से अधिक जनता पर दबाव बनाने का प्रयास करते हैं इसके चलते हाथापाई करते हैं बदले में जनता उनसे मारपीट करती है हाल ही में सीहोर जिले के निकटवर्ती गांव बड़नगर में भी एक देश की सेवा करने वाले सिपाही को जिला पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपशब्दों का प्रयोग किया इसका परिणाम यह हुआ पुलिसकर्मी और सेना के जवान के बीच मारपीट की नौबत आ गई पुलिसकर्मी ने जब इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी पुलिस अधिकारी गाड़ियों में पुलिसकर्मी भरकर पहुंच गए आगे का परिणाम आप सभी लोग समझ सकते हैं कि क्या हुआ होगा सेना का जवान अपने भाइयों समेत फरार पुलिस उसकी तलाश में भटक रही है ;;;
राजधानी भोपाल में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर राजधानी में आज दोपहर करीब 12:00 बजे तक एक साथ आए 47 कोरोना पॉजिटिव भोपाल राजधानी के मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा आए कोरोना वायरल की चपेट में जीएमसी के एक डॉक्टर समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और जीएमसी हॉस्टल से भी पॉजिटिव हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से मिले 15 नए मामले मंगलवारा से 10 मामले मैं से 2 साल का बच्चा और जहांगीराबाद से 6 और 9 साल के बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव हुए !