उल्लंघन करने वाले वाहन होंगे जब्त--एसपी

 


लॉक डाउन--केंट यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर की चालानी कार्यवाही।


गुना । जिलाधीश एस विश्वनाथन द्वारा गुना जिले में टोटल ला॔ग डाउन घोषित करने के बाद शहर में कैंट टीआई मदन मोहन मालवीय यातायात प्रभारी बलवीर सिंह गौर द्वारा जय स्तंभ चौराहा व स्थानीय नानाखेड़ी अनाज मंडी के पास एबी रोड पर अनाधिकृत रूप से फर्राटा भर रहे दोपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जिसमें लाक डाउन तोड़कर बेवजह अपने घरों से वाहन लेकर बाहर निकलने वाले लोगों के दर्जनों वाहनों के चालान यातायात सुबेदार राधाबल्लभ गुर्जर द्वारा मंडी गेट पर बनाए गए
एबी रोड पर हुई इस चालानी कार्यवाही में एक मंडी का व्यापारी भी पुलिस से बेवजह बहस बाजी करता हुआ नजर आया वहीं एसबीआई बैंक अधिकारी भी चार पहिया वाहन से शहर में घुसने की कोशिश कर रहा था जिसको कैंट पुलिस द्वारा वापस किया गया।टोटल ला॔ग डाउन के बाद शहर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियां फ़िलहाल आगामी आदेश तक प्रतिबंधित की गई है लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग प्रतिबंध का उल्लंघन कर शहर में तफरी करने की कोशिश कर रहे हैं जिन पर शहर की पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है।
लाकडाउन तोड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक का कहना है कि वाहनों को चालानी कार्यवाही कर नहीं छोड़ा जाएगा बल्कि उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ वाहन जब्ती की कार्यवाही भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लाक डाउन के नियमों का पालन करें घर पर ही रहें सुरक्षित रहें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सतगुरु गैस एजेंसी बुढ़ार के द्वारा करो ना से निजात का टैंकर मंगाया

संभाग आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

सहायक संचालक श्री ओगारे की माता जी का निधन