सीहोर में करोना की पहली दस्तक एक महिला की मौत
सीहोर ! मध्य प्रदेश की राजधानी के निकट का जिला सीहोर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, जैसा कि कयास लगाया जा रहा था सीहोर जिला अब तक ग्रीन जोन में चल रहा था लेकिन अब यह सोचने का विषय बन चुका है कि क्या सीहोर रेड जोन में जा सकता है, राजधानी के पास होने के कारण कर्मचारियों का आवागमन भी बढ़ गया है लॉक डाउन खुलने के बाद से सीहोर में आसपास के जिले के लोग काफी संख्या में आ जा रहे हैं जिससे करोना वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही थी इसी के चलते आज सीहोर के इंदिरा नगर कॉलोनी मैं एक 45 वर्षीय महिला श्रीमती भगवती बाई है, भगवती भाई को बुखार व खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी,इलाज के लिए सीहोर जिला चिकित्सालय ले जाया गया वहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने भोपाल रेफर कर दिया, भोपाल में जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई ! भोपाल हमीदिया अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई शहर में दहशत का माहौल बन गया है........