भोपाल सीहोर मार्ग पर स्थित टोल टैक्स नाके पर हाउसिंग बोर्ड के पार्षद द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई
सीहोर। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में माँ दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन फंदा टोल पर प्रवासी मजदूरों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पहनने के लिए कपड़े, चप्पल, ब्रेड, बिस्किट, चना, सेव, परमल इत्यादि खाद्य सामग्री का सुबह से वितरित किया जा रहा है। विभिन्न प्रांतों से आए प्रवासी मजदूर जो कि दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, पैदल परिवार सहित जा रहे हैं। उनकी प्रतिदिन मदद की जा रही है। समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि जरूरतमंद लोगों को भी राशन की व्यवस्था की जाएगी। जानकारी देते हुए पार्षद मनोज गुजराती ने बताया कि विगत कई वर्षों से माँ दुर्गा उत्सव समिति प्रतिवर्ष नवरात्रोत्सव के साथ अन्य त्योहार उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, जिसकी पूरे सीहोर शहर में चर्चा रहती है। समिति द्वारा महामारी के संकट काल में सेवा कार्य का निर्णय लिया गया जो कि सतत रूप से चल रहा है। सेवा कार्य में सहयोग देने वालों में समिति के ए.के. बडक़ुर, जगदीश पुरोहित, घनश्याम गुप्ता, अरुण व्यास, सदाशिव अग्रवाल, स्वतंत्र पाठक, नरेश माथुर, दीपक मोवार, हरिओम दाऊ, दीपक दुबे, बीएल बकोरिया, मधु प्रकाश विश्वकर्मा, राजीव गुजराती, सुशील विश्वकर्मा, दीपक पेशवानी, डी.के. श्रीवास्तव, मनोज व्यास, कमलेश व्यास, पुष्प दुबे आदि शामिल हैं।