संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीहोर में नर्मदा नदी के घाटों पर 31 मार्च तक स्नान में प्रतिबंध

चित्र
js सीहोर: कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर किए जा रहे प्रयासों के बीच मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नर्मदा नदी के घाटों पर आगामी 31 मार्च तक के लिए स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अजय गुप्ता ने 31 मार्च तक ज़िले के किसी भी घाट पर धार्मिक अथवा अन्य किसी भी कारण से किये जाने वाले स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है। कल अमावस्या के उपलक्ष्य में आंवली घाट पर होने वाले स्नान पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध नागरिकों के हित में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया है।

भोपाल: कोरोना पॉजिटिव लड़की के पत्रकार पिता भी पॉजिटिव, कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस थे शामिल

भोपाल:  कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस सामने आया है. इस मामले में पॉजिटिव पाई गई लड़की के पत्रकार पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये पत्रकार कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस में भी शामिल थे. इनके संपर्क में जितने भी लोग आए हैं उन्हें होम क्वॉरेंटाइन होने की अपील की गई है.   इसके अलावा एक मरीज प्रोफेसर कॉलोनी इलाके में पाया गया है. वहीं कुछ संदिग्धों की भी जांच की जा रही है, जिसके चलते इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या भोपाल में भी बढ़ने के आसार हैं. इससे पहले जबलपुर में कोरोना वायरस की चपेट में चार लोग आ चुके हैं. वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती दो महिलाओं समेत पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की बुधवार को पुष्टि हुई. इनमें से चार इंदौर जबकि एक उज्जैन निवासी है. इसके साथ ही प्रदेश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.   मध्यप्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में से छह जबलपुर, चार इंदौर और एक-एक भोपाल, शिवपुर...

Coronavirus: इंदौर में मिले कोरोना वायरस के पांच मरीज, कर्फ्यू में बदला गया लॉकडाउन

इंदौर : देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है. इसको देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार रात लॉकडाउन की घोषणा की थी. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में इस कर्फ़्यू में तब्दील कर दिया गया है. इसका कारण है कि वहां पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है. इंदौर में पहले ही लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा था.   कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत इंदौर की नगरीय सीमा में कर्फ्यू लगाये जाने का आदेश जारी किया. उन्होंने बताया कि यह बड़ा कदम शहर में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक दूरी बनाने के उपायों के तहत उठाया गया ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके .   अधिकारियों ने बताया कि अनाज , दूध , किराना और फल - सब्जियां सरीखी रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की दुकानें 26 मार्च से आगामी आदेश तक सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुली रहेंगी .   इस बीच , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . प्रवीण जड़िया ने बताया कि शहर के अलग - अलग अस्पतालों में भर्ती दो महिलाओं समेत पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु...

मौसम ने बदली करवट बारिश की बूंदों के साथ ठंडी हवा

चित्र
js  मध्य प्रदेश जिला सीहोर में हल्की बारिश की संभावना।  सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस गरम जगा की अपेक्षा ठंडी जगह में ज्यादा तेजी से सक्रिय रहता है और पनपता है ऐसे में मौसम का ठंडा होना बूंदाबांदी होना यह आने वाले खतरे को दर्शाता है आंकड़े बताते हैं की अभी तक सबसे ज्यादा ठंडे प्रांतों में ही कोरोना वायरस  तेजी से फैला है।  ऐसे में किसानों का काफी नुकसान होने की संभावना है गेहूं लगभग कट चुका है और कुछ हद तक  कट भी रहा है बड़ी समस्या यह है कि शहर गांव में लोकडाउन किया गया है और किसान भाइयों को यह ऊंट लाने ले जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और गेहूं को रखने के लिए भी एक समस्या है ऐसे में गेहूं की खराबी होने के आसार हैं।  केंद्र सरकार व राज्य सरकार की अपील है कोरोना  से डरे नहीं इस से लड़ना है   भारत की जनता से अपील है की इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सहयोग करें अपने घरों से बाहर ना निकले चेहरे से हाथ लगाने से पहले अच्छी तरीके से sanitizer hand wash या  साबुन  से  अच्छी तरह हाथ धोए।  

कोरोना से लड़ने के लिए अमेरिका ने दिया 2 लाख करोड़ ड़ॉलर का राहत पैकेज, शेयर बाजारों में लौटी तेजी

चित्र
js कोरोना के संकट से अर्थव्यवस्था (US Economy) को बचाने के लिए अमेरिका ने 2 लाख करोड़ डॉलर (करीब 150 लाख करोड़ रुपये) के राहत पैकेज का ऐलान किया है. CNBC के मुताबिक, अमेरिकी संसद सीनेट ने इसे पास कर दिया है. इस खबर के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market Surge) में रौनक लौट आई है. भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. क्या होगा राहत पैकेज से-  अमेरिका में व्हाइट हाउस और संसद के दोनों दलों के नेताओं के बीच अर्थव्यवस्था को 2 लााख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज देने पर सहमति बन गई है. इस पैकेज का मकसद कर्मचारियों, कारोबारियों और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूती देना है. व्हाइट हाउस के सहायक एरिक उलैंड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम कामयाब रहे. समझौता हो गया है. इस अभूतपूर्व आर्थिक राहत पैकेज से ज्यादातर अमेरिकियों को प्रत्यक्ष भुगतान किया जाएगा. बेरोजगारी लाभ का विस्तार होगा और छोटे कारोबारियों के 367 अरब डॉलर का सहायता कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, ताकि घर में रहने के दौरान श्रमिकों को वेतन का भुगतान किया जा सके. इसके अलावा विमान...

आर्थिक संकट एक और घातक दस्तक, मोदी को भी सता रहा है डर

चित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे से देश को बचाने के लिए तीन सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा तो कर दी है और लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए सख्त सलाह भी दी है। लेकिन उन्हें कोरोना वायरस की महामारी और इतने लंबे समय के लॉकडाउन के आर्थिक विध्वंस का अहसास भी है। तभी पीएम ने इसके आर्थिक दुष्परिणामों का जिक्र किया है। देश के अर्थशास्त्री, रेटिंग एजेंसी और उद्योग संगठन भी आर्थिक महामारी के खतरे की ओर संकेत कर रहे हैं। इसका आर्थिक प्रभाव देश की आर्थिक विकास दर पर तो पड़ेगा ही, लेकिन वास्तविक दुष्परिणाम दूसरे तरीकों से सामने आ सकता है। आर्थिक प्रभाव पर पीएम के संकेत के मायने पीएम मोदी ने मंगलवार की शाम को राष्ट्र को संबोधित करने से पहले उद्योग संगठनों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये देश के आर्थिक हालातों पर चर्चा की। बातचीत भी हुई और उद्योग संगठनों ने सुझाव भी दिए लेकिन जब पूरे देश में लॉकडाउन है और सब कुछ थम सा गया है तो ऐसे में आर्थिक प्रभाव को सीमित करने के उपाय बेहद संकुचित हो गए हैं। अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ भी कह रहे हैं कि आर्थिक प्रभाव कितना व्यापक होगा, इसके बारे में अभ...

<no title>पीएम मोदी का एलान- आधी रात से पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन, लोगों से घरों में रहने को कहा

चित्र
नई दिल्‍ली.  कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है. ये 21 दिनों के लिए लगाया जा रहा है. हिंदुस्तान को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. हर गली मोहल्ले, कस्बे को लॉकडाउन किया जाएगा. कोरोना वायरस के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक हफ्ते में दूसरी बार देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा मैं आज एक बार फिर कोरोना वैश्विक महामारी पर बात करने के लिए आपके बीच आया हूं. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया. एक दिन के जनता कर्फ़्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर,एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं. आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं. आप ये...

PM मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश के बाद अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी रेल सेवाएं

चित्र
js नई दिल्ली.  देश भर में मंगलवार मध्य रात्रि (Mid-night) से 21 दिनों के 'लॉकडाउन' (Lockdown) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की घोषणा के बाद भारतीय रेल (Indian Railways) ने कहा कि उसकी सभी यात्री सेवाएं (Passenger services) अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी. हालांकि, देश भर में  आवश्यक वस्तुओं  (Essential items) को पहुंचाने के लिये  मालगाड़ियां  (Goods Train) जारी रहेगी. ऑनलाइन बुक टिकट रद्द न करने पर भी वापस मिल जाएगा पूरा पैसा रेलवे ने रविवार को घोषणा की थी कि 22 मार्च से 31 मार्च तक इसकी सभी यात्री सेवाएं बंद रहेंगी और सिर्फ मालगाड़ियां ही इस दौरान चलेंगी. इस निलंबन में सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं (Suburban Train Services) भी शामिल हैं. इस बीच, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने लोगों से कहा है कि वे ट्रेनों की ऑनलाइन बुक (Online Book) की गई टिकटों को रद्द न करें और उन्हें खुद ही पूरा पैसा मिल जायेगा. लॉकडाउन के बाद भी देश में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति करेगा रेलवे भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रम...

आने वाला वक्त भारत के लिए बहुत गंभीर

BBC के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 30 करोड़ लोग कोरोना के चपेट में आएंगे और हर 5 में से 1 व्यक्ति क्रिटिकल होगा मतलब 40 लाख लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट्स की जरूरत होगी औऱ भारत में कुल 1 लाख ICU वार्ड है.. औऱ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि स्पेन, इटली के बाद भारत अगला बड़ा शिकार बन सकता है।। लेक़िन फ़िर भी लगातार लोगों द्वारा लापरवाहिया बरती जा रही है ध्यान रहें जब मामला हाथ से निकल जाएगा तो इसे रोकने की ताकत किसी के अंदर नहीं होगी अमेरिका जैसा देश आज हार मान चुका है फ़िर हम क्या है सिर्फ़ कल ही नहीं बल्कि जब तक ये पूरा मामला ठंडा न पड़ जाए लोग घर से बाहर न निकले ! *आने वाले 15 दिन निर्णायक*  *साबित होंगे भारत के लिए !!* अपने इस ग्रुप के माध्यम से हमे सीरियसली इस विपदा की समझाईश अपनो दूरभाष ओर मैसेज से देनी चाहिए । आज के समय मे संदेश का यह बहत बढिया माध्यम है व्हाटस्एप । लगभग हर घर मे कोई न कोई सदस्य चलाता ही है। हमे गम्भीरता से अब आगे आना होंगा । सीहोर संदेश रिपोर्टर फराज़ रायन   की रिपोर्ट।

कोरोना: मरीजों की देखभाल करने वालों के लिए 'संजीवनी' बनी ये दवा

चित्र
js नई दिल्ली  . देश के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लोग बिना किसी कारण घर से बाहर निकलने से बच रहे है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग हैं, जो जानबूझकर घरों से बाहर निकल रहे है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का कहना है कि मरीजों को कोरोना से उपचार के लिए मलेरिया में इस्तेमाल होने वाली दवा क्लोरोक्वीन को दिया जाएगा. देश में कोरोना (Corona virus) के हालात को लेकर सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम राघव और स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन किया. बलराम राघव ने कहा कि भारत में कोरोना (Corona virus) के हाई-रिस्क वाले मामलों में इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन इस्तेमाल की जा सकती है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं कैलाश विजयवर्गीय

चित्र
js भोपाल (निर्मल पचोरी आलोचक)☆☆ मध्य प्रदेश में बहुमत सिद्ध करने की जंग आज शुरू हो जाएगी बहुमत साबित करने की जंग विधानसभा से निकलकर सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंची सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कमलनाथ सरकार को आज बहुमत  सिद्ध करने के आदेश दिए गए , इधर कांग्रेश अपने कानूनी विशेषज्ञों की सलाह ले रही है माना कि जा रहा था की कमलनाथ सरकार प्रधानमंत्री की बिना अनुमति के नहीं गिरेगी लेकिन  कांग्रेश हाईकमान सोनिया गांधी को प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने नजरअंदाज किया उनकी बेइज्जती की उनके विधायक और मंत्री और उनके कार्यकर्ताओं की बात अधिकारियों के द्वारा नहीं मानने के कारण ही आज उनको पार्टी छोड़ना पड़ी कांग्रेश छोड़कर अपने 22 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल होना पड़ा इधर कांग्रेस की तरह ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नाराज होकर भोपाल छोड़कर दिल्ली में जाकर राजनीति करने वाले महासचिव कैलाश विजयवर्गी जिन्हें अमित शाह का सहयोगी माना जाता है सूत्रों का कहना है कि उन्हें अब मध्य प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है  अभी तक सीहोर रिसोर्ट में र...

कैलाश विजयवर्गीय हो सकते हैं मुख्यमंत्री

चित्र
  भोपाल (निर्मल पचोरी आलोचक)☆☆ मध्य प्रदेश में बहुमत सिद्ध करने की जंग आज शुरू हो जाएगी बहुमत साबित करने की जंग विधानसभा से निकलकर सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंची सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कमलनाथ सरकार को आज बहुमत  सिद्ध करने के आदेश दिए गए , इधर कांग्रेश अपने कानूनी विशेषज्ञों की सलाह ले रही है माना कि जा रहा था की कमलनाथ सरकार प्रधानमंत्री की बिना अनुमति के नहीं गिरेगी लेकिन  कांग्रेश हाईकमान सोनिया गांधी को प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने नजरअंदाज किया उनकी बेइज्जती की उनके विधायक और मंत्री और उनके कार्यकर्ताओं की बात अधिकारियों के द्वारा नहीं मानने के कारण ही आज उनको पार्टी छोड़ना पड़ी कांग्रेश छोड़कर अपने 22 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल होना पड़ा इधर कांग्रेस की तरह ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नाराज होकर भोपाल छोड़कर दिल्ली में जाकर राजनीति करने वाले महासचिव कैलाश विजयवर्गी जिन्हें अमित शाह का सहयोगी माना जाता है सूत्रों का कहना है कि उन्हें अब मध्य प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है  अभी तक सीहोर रिसोर्ट ...

मध्यप्रदेश LIVE: कमलनाथ के आवास पर अहम बैठक; सपा ने दिया कांग्रेस को समर्थन

चित्र
js सार मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार 16 मार्च को बहुमत परीक्षण होना है और इसी के मद्देनजर जयपुर से लेकर गुरुग्राम और दिल्ली तक हलचल मची हुई है। अबतक जयपुर में रह रहे 82 कांग्रेस विधायक भोपाल लौट आए हैं। इस बीच सीएम कमलनाथ ने सभी विधायकों की स्वास्थ्य जांच का एलान कर इस मामले में नया मोड़ ला दिया। इस फैसले के बाद होटल में सभी विधायकों की मेडिकल जांच हुई। इसी बीच कांग्रेस के 16 बागी विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनका इस्तीफा स्वीकार करने को कहा। उधर, सीएम कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायकों की अहम बैठक हुई।  जानिए अबतक का अपडेट- विस्तार सपा करेगी कांग्रेस का समर्थन  सियासी हलचल के बीच समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस सरकार को समर्थन देने का एलान किया है। सपा ने विधायक राजेश शुक्ला को बहुमत परीक्षण के दौरान कांग्रेस सरकार का समर्थन करने का निर्देश दिया है। सीएम कमलनाथ के आवास पर पहुंचे कांग्रेस विधायक सियासी हलचल के बीच तमाम कांग्रेस विधायक सीएम कमलनाथ के आवास पर पहुंचे जहां विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में करीब 80 विधायकों के पहुंचने की सूचना है। कुछ मंत्री बैठक में नहीं पहुंचे।...

रेलवे का बड़ा फैसला, AC कोच में 25 डिग्री फिक्‍स रहेगा तापमान, कंबल नहीं मिलेगा

चित्र
js नई दिल्ली.  देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा कदम उठाया है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने घोषणा की है कि अब ट्रेन में रेलवे की तरफ से कंबल नहीं दिया जाएगा. वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब रेलवे कंबल नहीं देगी. उनका कहना है कि कंबलों की रोजाना सफाई नहीं हो पाती है, इसलिए यह फैसला लिया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं. हालांकि विभाग का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण एसी कोचों का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस फिक्‍स रखा जाएगा. ताकि यात्रियों को बोगी में कंबल की आवश्यकता न पड़े. घर से कंबल लेकर करें यात्रा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है. रेलवे की तरफ से यात्रियों को कंबल नहीं दिया जाएगी. यात्री अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं. वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि एसी कोच में मिलने वाली कंबल की रोजाना सफाई नहीं होती है. इसलिए यात्री अपना कंबल लेकर यात्रा करें...

कोरोना वायरस फैलाने वाली ये चीज हर घर में है मौजूद, ऐसे करें बचाव!

चित्र
नई दिल्ली।  चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। इस वायरस की चपेट में आने से अबतक चार हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी यह वायरस पहुंच चुका है। देश में अभी तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 हो चुकी है, वहीं इससे भारत में 76 साल के एक बुजुर्ग की जान भी जा चुकी है। नोटों से भी हो सकता है संक्रमण कोरोना का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के स्पर्श या छीकने से फैलता है। ऐसे में अगर संक्रमित व्यक्ति छीकने या खांसने के बाद अगर नोट छूता है तो इन नोटों से भी संक्रमण फैलने का का खतरा काफी बढ़ जाता है।  

पॉजिटिव निकले कोरोना का मजाक उड़ाने वाले रूडी, मिशेल भी संक्रमित, एनबीए ने रद्द किया सीजन

चित्र
js न्यूर्याक . एनबीए के दो खिलाड़ी रूडी गोबार्ट और डोनोवेन मिशेल को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. सबसे पहले रूडी गोबार्ट इस वायरस की चपेट में आए थे. रूडी ने सरकार द्वारा जारी हेल्थ एडवाइजरी को गंभीरता से नहीं लिया और कोरोना संक्रमण को लेकर भयभीत लोगों का भी लगातार मजाक उड़ाया. बाद में वह स्वयं इसके शिकार पाए गए. इसके बाद टीम के एक अन्य खिलाड़ी डोनोवेन मिशेल भी संक्रमित हो गए. इसके चलते कई और लोगों में इस वायरस से संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है. रूडी और मिशेल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एनबीए ने अपना सीजन रद्द कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रूडी ने मस्ती करते हुए अपने सामने रखे सभी माइक और रिकॉर्डिंग डिवाइस को छूकर अपनी टीम के पास निकल गए. उन्होंने दावा किया कि कोरोना ऐसे नहीं फैलता. सोशल मीडिया पर रूडी का प्रेस कॉन्फ्रेंस वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ऐसा ही बर्ताव रूडी ने अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में भी किया. उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके सामान को भी छुआ था. रूडी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद एनबीए ने अपना सीजन रद्द करन...

भारत में 72 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से तीसरी मौत, मरने वालों में कॉमन है यह एक बात

चित्र
js मुंबई.  कोरोना का कहर भारत में बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के बुलढाणा से कोराना वायरस संदिग्ध 71 साल के मरीज की मौत होने की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि यह युवक सऊदी अरब से लौटा था। डॉक्टरों के मुताबिक, बुजुर्ग को डायबिटीज और हाइपर टेंशन की शिकायत थी। हालांकि अभी मृतक के सैम्पल को नागपुर भेजा गया है। अभी कोरोना से मौत की स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है। तीनों में यह बात थी कॉमन जानकारी के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले तीनों मृतकों में एक बात कॉमन थी। तीनों को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर (बीपी) और हाइपरटेंशन की दिक्कत थी। वहीं इन तीनों की उम्र 65 साल से ज्यादा थी। भारत में कोरोना से हो चुकी हैं 3 मौतें... बता दें कि अभी तक भारत में इस युवक को मिलाकर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पहली 12 मार्च को कर्नाटक में 76 साल के बुजुर्ग की तो वहीं दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती 65 साल की बुजुर्ग महिला ने 13 मार्च को दम तोड़ दिया था। वहीं 72 घंटों के भीतर यह तीसरी मौत महाराष्ट्र के बुलढाणा में सामने आई है। राज्य में हो चुकी है 26 मामलों की पुष्टि बता दें कि राज्य में अब तक...

आखिर 29 अप्रैल को क्या होने वाला है, Google पर काफी ज्यादा लोग कर रहे हैं सर्च, NASA ने पृथ्वी को लेकर पहले ही दी थी सूचना

चित्र
js नई दिल्ली:  आखिर 29 (29 April 2020)अप्रैल को क्या होने वाला है?, गूगल और सोशल मीडिया पर ये सर्च कुछ दिनों से काफी किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तो लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि 29 अप्रैल 2020 को दुनिया में भारी ताबही आएगी और विनाश हो जाएगा। लेकिन हम आपको बता दें कि आप इन अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। नासा (NAS) ने 29 अप्रैल को लेकर एक सूचना जारी की है। जिसके मुताबिक, ''52768 (1998 OR2)''नाम का एक क्षुद्रग्रह 29 अप्रैल, 2020 को पृथ्वी से गुजरेगा। इस दौरान पृथ्वी से इसकी दूरी करीब 4 मिलियन मील होगी। नासा ने यह भी बताया है कि इससे पृथ्वी पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। 'CNEOS' के आधिकारिक अकाउंट से ​ट्वीट कर बताया गया है, ''29 अप्रैल को क्षुद्रग्रह 1998 OR2 पृथ्वी से 3.9 मिलियन माइल/6.2 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर गुजरेगा। यह पूरी तरह सुरक्षित है। एक अंग्रेजी वेबसाइट ''डेली एक्सप्रेस'' ने इसको लेकर एक चेतावनी भरी खबर चला दी थी, जिसपर 'CNEOS' ने ट्वीट कर कहा था दुनिया के विनाश की खबर पूरी तरह से गलत है।'' बताया...

मध्यप्रदेश : राज्यपाल ने लिखा पत्र, सीएम कमलनाथ को कल साबित करना होगा बहुमत

चित्र
js मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा है कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट 16 मार्च यानी कल होगा। राज्यपाल ने कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दे दिए हैं। राज्यपाल ने इसके लिए विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। बता दें कि विधानसभा का सत्र भी 16 मार्च को सुबह 11 बजे से शुरू होना है और राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा। मतदान बटन दबाकर की किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी विधानसभा स्वतंत्र व्यक्तियों से कराएगी। बागी विधायकों को पेश होने के लिए दोबारा नोटिस मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने सरकार को 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। इससे पहले विधानसभा के स्पीकर ने कांग्रेस गे बागी विधायकों को आज शाम पांच बजे तक पेश होने का निर्देश दिया। वहीं, भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर जल्द बहुमत परीक्षण कराने की मांग की थी। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कांग्रेस के बागी विधायकों को 15 मार्च तक पेश होने का नोटिस जारी किया है। विधायकों को 15 मार्च (रविवार) शाम 5 बजे तक पेश होने को कहा गया...

<no title>ज्योतिरादित्य सिंधिया: नायक ने दिग्विजय को बताया 'खलनायक', नगमा ने कांग्रेस को चेताया

चित्र
js ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां कांग्रेस के कई नेता सिंधिया को खुलेआम कोस रहे हैं। वहीं कई ऐसे भी कांग्रेसी नेता हैं जो दबी जुबान से सिंधिया के कदम का समर्थन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश नायक ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान दावा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव हारने के बाद पांच दिनों तक खाना नहीं खाया था। पार्टी में गुटबाजी से वे बहुत दुखी थे। जिसके बाद उनको मनाने के लिए वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे उनके घर गई थीं। दिग्विजय की वजह से सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस मुकेश नायक ने दावा किया कि सिंधिया ने दिग्विजय सिंह की वजह से कांग्रेस से इस्तीफा दिया। मध्यप्रदेश कांग्रेस में इतनी गुटबाजी है जिसमें कांग्रेस कहीं बची ही नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे कांग्रेस में ही बने रहेंगे। सिंधिया का पार्टी छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण: सचिन पायलट सिंधिया के पार्टी छोड़ने को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज्यो...

10 और कोरोना, भारत में नंबर अब 50 पार

देश में और 10 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें छह केरल जबकि चार कर्नाटक से हैं। केरल में नए मामलों की जानकारी वहां के मुख्यमंत्री ने दी। वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में मरीजों के बारे में बताया। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 57 तक पहुंच चुकी है। हालांकि, केंद्र सरकार ने इन नए मामलों की पुष्टि नहीं की है।  केरल में छह नए मरीज   केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि राज्य में सातवीं कक्षा तक पढ़ाई और परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित रहेगी। यानी, केरल में सातवीं क्लास के बच्चों के स्कूल बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि क्लास 8, 9 और 10 की परीक्षाएं पूर्वनिर्धारित योजना के मुताबिक होंगी। केरल सरकार ने ट्यूशन क्लासेज, आंगनवाड़ी, मदरसा 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान किया है।  इटली से लौटे व्यक्ति से फैला संक्रमण   इटली से लौटे एक व्यक्ति के माता-पिता को कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था जिनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इनकी उम्र 90 और 85 वर्ष है। मंगलवार को जिन अन्य दो लोगों में कोरो...

MP के घमासान पर कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- चिंता ना करो, बहुमत साबित करूंगा

चित्र
js भोपाल।  मध्य प्रदेश में मची सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार अपने आप को बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी के चलते मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में 100 विधायकों के शामिल होने का दावा किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम पर पहली बार कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कमलनाथ ने दावा किया कि, उनकी सरकार सुरक्षित है। हम बहुमत साबित कर लेंगे। मध्य प्रदेश के के घमासान पर चुप्पी तोड़ते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, चिंता की कोई बात नहीं है, हम अपना बहुमत साबित करेंगे। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, हरीश रावत और दीपक बाबरिया भोपाल के लिए निकले। वे मौजूदा संकट को लेकर वहां के हालातों का जायजा लेंगे। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि कमलनाथ नाराज विधायकों की घर वापसी की कोशिश करेंगे। कर्नाटक में मौजूद नाराज विधायकों को मनाने के लिए कमलनाथ सज्जन सिंह वर्मा और गोविंद सिंह समेत तीन लोग को कर्नाटक भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीसरा दूत कोई गैर राजनीतिक होगा। वहीं कांग्रेस ने...

मोदी सरकार (Modi Government) ने इन 28 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने का लिया बड़ा फैसला

चित्र
js देश में इस वक्त कुल 28 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSU) में सरकार हिस्सेदारी बेचने में जुटी है. लोकसभा में हुए एक सवाल के जवाब में  मोदी सरकार (Modi Government)  ने यह जानकारी दी है. सरकार ने बताया है कि इन कंपनियों में विनिवेश यानी हिस्सेदारी बेचने को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई है. दरअसल, तमिलनाडु के डीएमके सांसद पी वेलुसामी ने वित्त मंत्री से घाटे में चल रहीं उन कंपनियों का ब्योरा मांगा था, जिन्हें हिस्सेदारी बेचने के लिए चिह्न्ति किया गया है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखित जवाब में बताया कि सरकार हानि लाभ के आधार पर विनिवेश का फैसला नहीं करती बल्कि उन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश का फैसला करती है जो प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में नहीं हैं. वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान सरकार ने विनिवेश के लिए 65000 करोड़ का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार रणनीतिक बिक्री के साथ हिस्सेदारी बेचने आदि प्रक्रियाओं का सहारा लेती है. इन कंपनियों में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखित जवाब में 28...

होली खेलने की कर रहे हैं तैयारी तो सावधान! कोरोना वायरस कर सकता है अटैक: चाइनीज एक्सपर्ट्स

चित्र
js होली (Holi 2020) खेलने की तैयारी करने वाले लोगों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. नई दिल्ली:   होली (Holi 2020)  खेलने की तैयारी करने वाले लोगों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.  कोरोना वायरस (Corona Virus)  के चाइनीज एक्सपर्ट्स का कहना है कि होली के बाद कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या में एकदम उछाल आ सकता है. आशंका है कि होली के दौरान कोरोना वायरस तेजी से फैलेगा. इस दौरान तापमान कोरोना वायरस के लिए मुफीद था, जोकि 30 डिग्री से नीचे था. जिसके बाद कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैला. चाइना के जितने भी लोगों से बात हुई उन्होंने इस बात की तस्दीक की कि त्योहार मनाने लोग इकट्ठा हुए थे और इसके बाद वायरस के मामले बढ़ गए. चीन में इस बार माउस ईयर शुरू हुआ है जिसे चाइनीज एस्ट्रोलॉजी में गोल्डन रेट ईयर कहते हैं. इस साल भी न्यू ईयर मनाने के लिए दुनिया भर के चाइनीज लोग अपने घर चाइना लौटे थे. चीन में साल का सबसे बड़ा फैमिली रीयूनियन चाइनीज न्यू ईयर ही होता है. कोरोना फैलने के दौरान चाइना में ही मौजूद रहे और फिर बाद में भारत लौटे अमित देशमुख कहते हैं, "त्योह...

दिल्ली पहुँचा कोरोनावायरस, अगर शरीर में दिखे ये लक्षण तो हो जाये सावधान

चित्र
js पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं। कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 3300 से ज्यादा की मौत चीन के बाद इटली में बढ़ा संक्रमण, भारत में भी बढ़ी मरीजों की संख्या नई दिल्ली:-  चीन और इटली सहित अब भारत में भी  कोरोनावायरस (Coronavirus)  के मरीज बढ़ते दिख रहे है। एक पॉजिटिव केस दिल्ली में मिला है, एक केस तेलगांना में भी मिला है। फ़िलहाल सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। बताया गया है की दिल्ली वाला शख्स इटली का दौरा कर के भारत आया था और तेलगाना वाला शख्स दुबई से वापस लौटा था। इसी बीच जानते है की  कोरोनावायरस (Coronavirus)  के शुरुआती लक्षण क्या है- (  Know about symptoms of Coronavirus) क्या होते है शुरुआती लक्षण ? कोरोनावायरस (Coronavirus)  से संक्रमित व्यक्ति में शुरुआती लक्षण काफी साधारण होते है। इसमें सबसे पहले बुखार आता है और थोड़ी थकावट होती है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति को डायरिया जैसी शिकायते भी देखने को मिलती है। कैसे करे वायरस की पहचान ? कोरोनावायरस (Coronavirus)  के संक्रमित व्यक्ति को गले में काफी दि...

वैज्ञानिकों ने 'जिंदा पकड़ा' कोरोना वायरस, तस्वीरें की जारी

चित्र
बीजिंगः  कोरोना वायरस दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस पर रिसर्च कर रहे हैं। अभी तक यह नहीं पता था कि उसकी संरचना कैसी है, वह दिखता कैसा है। लेकिन अब वैज्ञानिकों की एक टीम को वायरस की असल संरचना को जानने में कामयाबी मिली है। इतना ही नहीं, जब यह वायरस किसी कोशिका को संक्रमित करता है तो उस वक्त कोशिका की क्या स्थिति होती है, इसकी भी तस्वीर लेने में वैज्ञानिक कामयाब हुए हैं। सबसे विश्वसनीय रिजल्ट जिंदा कोरोना वायरस कैसा दिखता है, डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण चीन के शेनजेन में रिसर्चरों की एक टीम ने ऐसी पहली तस्वीर जारी की है जो यह बताती है कि नया कोरोना वायरस 'असल में दिखता' कैसा है ! इस तस्वीर को फ्रोजेन इलेक्ट्रॉन माइक्रोसोप ऐनालिसिस टेक्नॉलजी की मदद से कैद किया गया है। इस तकनीक के जरिए वायरस को निष्क्रिय करने के बाद उसकी तस्वीर ली गई है। इस तकनीक के जरिए वायरस के जैविक नमूने को सुरक्षित किया गया जिससे यह पता चलता है कि जब यह वायरस जिंदा था तो किस स्थिति में और कैसा था। यह सबसे विश्वसनीय रिजल्ट है। dh दक्षिण चीन के रिसर्चरों की टीम को बड़ी काम...

Cornovirus in India: दिल्ली में कोरोना के पहले मामले की पुष्टि, देश में दो नए मामले आए सामने

        नई दिल्ली, एजेंसियां।  भारत सरकार ने कोरोना वायरस के दो नए मामलों की जानकारी दी है। दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है और उनपर निगरानी रखी जा रही है। देश में कुल मामलों की संख्या 5 हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती मरीज हाल ही में इटली से लौटा था। बता दें कि यूरोप में सबसे ज्यादा मामला इटली में ही सामने आया है। इटली में इससे 34 लोगों की मौत हो गई है और 1,694 मामले सामने आए हैं। वहीं, तेलंगाना का मरीज हाल ही में दुबई से लौटा था। इससे पहले केरल में तीन मामलों की पुष्टि हुई थी। तीनों चीन से लौटे थे। हालांकि, तीनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 21 अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर 2,000 से अधिक लोगों की जांच समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार इस बीमारी को रोकने के लिए भारत में 21 अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर 2,000 से अधिक लोगों की जांच की गई है। भारत सरकार ने भारतीयों और विदेशी नागरिकों को वायरस के केंद्र वुहान से तीन बार बाहर निकाला है। सेना और आईटीब...