मौसम ने बदली करवट बारिश की बूंदों के साथ ठंडी हवा
js
मध्य प्रदेश जिला सीहोर में हल्की बारिश की संभावना।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस गरम जगा की अपेक्षा ठंडी जगह में ज्यादा तेजी से सक्रिय रहता है और पनपता है ऐसे में मौसम का ठंडा होना बूंदाबांदी होना यह आने वाले खतरे को दर्शाता है आंकड़े बताते हैं की अभी तक सबसे ज्यादा ठंडे प्रांतों में ही कोरोना वायरस तेजी से फैला है।
ऐसे में किसानों का काफी नुकसान होने की संभावना है गेहूं लगभग कट चुका है और कुछ हद तक कट भी रहा है बड़ी समस्या यह है कि शहर गांव में लोकडाउन किया गया है और किसान भाइयों को यह ऊंट लाने ले जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और गेहूं को रखने के लिए भी एक समस्या है ऐसे में गेहूं की खराबी होने के आसार हैं।
केंद्र सरकार व राज्य सरकार की अपील है कोरोना से डरे नहीं इस से लड़ना है
भारत की जनता से अपील है की इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सहयोग करें अपने घरों से बाहर ना निकले चेहरे से हाथ लगाने से पहले अच्छी तरीके से sanitizer hand wash या साबुन से अच्छी तरह हाथ धोए।