मध्यप्रदेश LIVE: कमलनाथ के आवास पर अहम बैठक; सपा ने दिया कांग्रेस को समर्थन
js
सार मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार 16 मार्च को बहुमत परीक्षण होना है और इसी के मद्देनजर जयपुर से लेकर गुरुग्राम और दिल्ली तक हलचल मची हुई है। अबतक जयपुर में रह रहे 82 कांग्रेस विधायक भोपाल लौट आए हैं। इस बीच सीएम कमलनाथ ने सभी विधायकों की स्वास्थ्य जांच का एलान कर इस मामले में नया मोड़ ला दिया। इस फैसले के बाद होटल में सभी विधायकों की मेडिकल जांच हुई। इसी बीच कांग्रेस के 16 बागी विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनका इस्तीफा स्वीकार करने को कहा। उधर, सीएम कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायकों की अहम बैठक हुई। जानिए अबतक का अपडेट-
विस्तार
सपा करेगी कांग्रेस का समर्थन सियासी हलचल के बीच समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस सरकार को समर्थन देने का एलान किया है।
सपा ने विधायक राजेश शुक्ला को बहुमत परीक्षण के दौरान कांग्रेस सरकार का समर्थन करने का निर्देश दिया है।
सीएम कमलनाथ के आवास पर पहुंचे कांग्रेस विधायक
सियासी हलचल के बीच तमाम कांग्रेस विधायक सीएम कमलनाथ के आवास पर पहुंचे जहां विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में करीब 80 विधायकों के पहुंचने की सूचना है। कुछ मंत्री बैठक में नहीं पहुंचे। हालांकि निश्चित संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी। मंत्री तरुण भनोत के अनुसार, बैठक में बजट प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जबकि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है।