चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कलेक्टर, निगम आयुक्त के साथ कोविड सहायता केन्द्रों एवं स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
भोपाल। कोरोना संक्रमण काल में नागरिकों को उनके निवास के समीप ही बीमारी के प्रारंभिक परामर्श एवं उपचार व आवश्यकतानुसार कोविड मेडिकल किट आदि सुगमता से उपलब्ध कराकर संक्रमण को प्रारंभिक चरण में रोकने के दृष्टिगत निगम के प्रत्येक जोन क्षेत्र में खोले गए दो-दो कोविड सहायता केन्द्रों से नागरिकों को उपलब्ध कराए जा रहे चिकित्सीय परामर्श एवं कोविड मेडिकल किट के कार्यों का चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कलेक्टर अविनाश लवानिया एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया।
श्री सारंग ने कलेक्टर श्री लवानिया एवं निगम आयुक्त श्री चौधरी से सहायता केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय परामर्श एवं कोविड मेडिकल किट के वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और इन केन्द्रों को बेहतर ढंग से संचालित कर संक्रमण को प्रथम चरण में ही रोकने के लिए नागरिकों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने स्मार्ट सिटी में कोविड वैक्सीन लगाने के कार्य तथा कंट्रोल रूम से किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया और कलेक्टर श्री लवानिया एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.आदित्य सिंह से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह, उपायुक्तद्वय योगेन्द्र पटेल, विनोद कुमार शुक्ल भी मौजूद थे।
कोरोना संक्रमण काल में नागरिकों को उनके निवास के समीप ही बीमारी के प्रारंभिक परामर्श एवं उपचार व आवश्यकतानुसार कोविड औषधि किट आदि सुगमता से उपलब्ध कराकर संक्रमण को प्रारंभिक स्तर पर ही रोकने के दृष्टिगत निगम के प्रत्येक जोन क्षेत्र में दो-दो कोविड सहायता केन्द्र शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 से प्रारंभ किए गए और 38 सहायता केन्द्र प्रातः10:30 बजे से सांय 05 बजे तक संचालित किए जा रहे है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कलेक्टर अविनाश लवानिया एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के साथ बुधवार को 05 नंबर स्थित पंडित शीतल प्रसाद तिवारी पुस्तकालय एवं प्रगति पेट्रोल पम्प के सामने शिवाजी नगर में स्थित वाचनालय में खोले गए कोविड सहायता केन्द्र का निरीक्षण किया और केन्द्र में चिकित्सीय परामर्श तथा कोविड मेडिकल किट उपलब्ध कराने के कार्यों का जायजा लिया। श्री सारंग ने कलेक्टर श्री लवानिया एवं निगम आयुक्त श्री चौधरी से सहायता केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय परामर्श एवं कोविड मेडिकल किट के वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। चिकित्सा मंत्री श्री सारंग ने सहायता केन्द्रों को बेहतर ढंग से संचालित कर संक्रमण को प्रथम चरण में ही रोकने के लिए नागरिकों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री सारंग ने सहायता केन्द्रों में उपस्थित नागरिकों से बातचीत की और नागरिकों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करने का आव्हान भी किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में पत्रकारगण को कोविड वैक्सीन लगाने के कार्य का भी जायजा लिया और इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री सारंग ने स्मार्ट सिटी कार्यालय कंट्रोल रूम से किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया। श्री सारंग ने कलेक्टर श्री लवानिया एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्री आदित्य सिंह से कोविड वैक्सीन लगाने एवं कंट्रोल रूम से की जा रही मॉनीटरिंग आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।