20 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर रेहटी में
सीहोर। जिले के रेहटी में 20 बिस्तरों की सुविधा वाला कोविड केयर सेंटर का कार्य तेजी से चल रहा है। कोविड केयर सेंटर में पूर्ण ऑक्सीजन युक्त है। कलेक्टर अजय गुप्ता ने 20 बिस्तरों के इस कोविड केयर सेंटर के निर्माण में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।निर्माणाधीन इस कोविड केयर सेंटर में कोविड के मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ ही योग, प्राणायाम तथा मनोरंजन संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। बस कुछ ही दिनों में कोविड केयर सेंटर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा। जिसमें कोविड संक्रमित मरीजों को भर्ती करना भी जल्द शुरु कर दिया जाएगा।