शासन / प्रशासन के संरक्षण में हुआ धारा 144 का खुला उल्लंघन।

मा. उच्चतम न्याया. स्वतः संज्ञान ले, दर्ज हो प्रकरण:- सुरेन्द्र चौधरी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को किये गए देशव्यापी धरना - प्रदर्शन पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा हैं कि मध्यप्रदेश सहित समूचे देश में कोरोना महामारी चरम पर ऐसे समय मे भी भाजपा को राजनीति से फुरसत नहीं है। 

श्री चौधरी ने कहा कि शासन  प्रशासन के संरक्षण में धारा 144 का खुला उल्लंघन किया जाकर भाजपा का धरना-प्रदर्शन किया गया ।भाजपा के धरना - प्रदर्शन से लोग केवल गुमराह होंगे, स्वस्थ नहीं।  प्रदेश में इलाज के अभाव में, बेड, ऑक्सीजन, जीवनरक्षक दवाइयों व इंजेक्शन के अभाव में रोज़ लोगों की जान जा रही है, सेकडो लोग रोज़ दम तोड़ रहे है, मुक्तिधाम- कब्रस्तान शवों से भरे पड़े हुए है। और हज़ारों लोग अभी तक मौत के मुँह में समा चुके है लेकिन भाजपा को उनकी चिंता नहीं, कभी दो आंसू उनके लिये नहीं बहाये, कभी उनके लिये धरने पर नहीं बैठे ? और आज भाजपा प.बंगाल की हिंसा पर देश भर में - प्रदेश में धरना दे रही है, कोरोना महामारी में भी विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है।  जनता ने पाँच राज्यों में व प्रदेश में हुए उपचुनाव में भाजपा को सबक़ भी सीखा दिया लेकिन अभी भी जनता की चिंता व कोरोना प्रबंधन छोड़, भाजपा को राजनीति की ही पड़ी है ? पता नहीं जनता के लिये भाजपा के लोग कब धरने पर बैठेंगे, उनके दुःख में कब सहभागी बनेंगे ?

श्री चौधरी ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा आम जनता के लिए तमाम बंदिशे लगा कर कोरोना कर्फ़्यू ( लॉक डाउन ) का पालन कराया जा रहा हैं। वही दूसरी ओर प्रशासन के संरक्षण में नियम -कानूनों को तोड़ा जा रहा हैं। इस लिए शासन  प्रशासन से न्याय की उम्मीद नही रह जाती। उन्होंने माँग की है कि  प्रशासन के संरक्षण में समूचे देश - प्रदेश में हुए धरना- प्रदर्शन पर मान. उच्च न्यायालय स्वतः संज्ञान ले और शासन /प्रशासन पर प्रकरण दर्ज कराया जाकर कार्यवाही की जावे। अन्यथा काँग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सतगुरु गैस एजेंसी बुढ़ार के द्वारा करो ना से निजात का टैंकर मंगाया

संभाग आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन किया गया