पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
गुना । गुना के एक छात्रावास के पास वायपास किनारे पेड़ पर युवक की लाश मिलने से पुलिस पहुची मौके पर।
मिली
जानकारी के अनुसार कैंट थाना अंतर्गत एक युवक की लाश स्कूल के सामने पेड़ पर लटकी हुई मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची, और पुलिस के डॉक्टर एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार ने घटनास्थल व लाश का निरीक्षण किया।
श्री अहिरवार के अनुसार युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास है। युवक मटमैली कलर की शर्ट पहने हुए था। और मटमेली पेंट पहने हुए हैं। शर्ट शरीर से उतरी हुई है। संभवत उसी शर्ट की रस्सी बना कर युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर लटका है। युवक के दाहिने हाथ पर इंग्लिश में जानू लिखा हुआ है। और कुछ चित्र बना हुआ है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है।