सीहोर जिला होमगार्ड कमांडेड के वाहन से युवक की मौत


2019-12-19 • निर्मल पचौरी



 भोपाल: रातीबड़  थाना क्षेत्र  भोपाल बिलकिसगंज सीहोर मार्ग पर  आज शाम करीब साढ़े 6 बजे सीहोर जिले के होमगार्ड कमांडेंट अनिल कुशवाहा की बुलेरो क्रमांक MP02-AV-4723 एवं  दिनेश मीणा पिता फूलसिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम खारी जिला सीहोर की मोटरसाइकिल क्रमांक MP04-EM-8903 की आमने-सामने टक्कर से मोटरसाइकिल चालक दिनेश मीणा गम्भीर रुप से घायल हो गया  जिसे 12 50 चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसकी ईलाज के दौरान 1250  चिकित्सालय में मौत हो गई   !


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सतगुरु गैस एजेंसी बुढ़ार के द्वारा करो ना से निजात का टैंकर मंगाया

संभाग आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन किया गया