संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना महामारी की जंग में शहीद हुए थाना प्रभारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

चित्र
2 मिनट का मौन और मोमबत्तियाँ प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गुना- आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कोरोना वैश्विक महामारी की जंग में विगत दिवस शहीद हुए जूनी थाना इंदौर के नगर निरीक्षक  श्री देवेंद्र चंद्रवंशी जी और नीलगंगा उज्जैन के थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल जी की शहादत पर  सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी स्वयंसेवकों में उपस्थित  मजबूत सिंह जी दांगी,धर्मवीर सिंह कुशवाह,राहुल सिंह राजपूत, दिनेश कुमार सेन,विवेक शुक्ला, महेंद्र सिंह भदोरिया, मृदुल गोस्वामी सहित सभी स्वयं सेवको ने  2 मिनट का मौन और मोमबत्तियाँ प्रज्वलित कर भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई और आम जनता से शासन द्वारा बताये गये सभी नियमों का पालन करने का भी आग्रह  किया गया ।

सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा मोबाइलों का जखीरा। स्विफ्ट डिजायर कार सहित 28 मोबाइल बरामद। दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज।

चित्र
गुना। कोरोना वायरस धारा 144 ला॔ग डाउन के बाद जिलाधीश एस विश्वनाथन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद भी कुछ लोग प्रतिबंधित वस्तुओं का विक्रय करने से परहेज नहीं कर रहे हैं हालांकि कोतवाली  इस तरह से नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है लेकिन फिर भी उल्लंघनकर्ता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा जिले की पुलिस को नियमों का पालन कराने के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं जिसके बाद गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया द्वारा कोतवाली प्रभारी को मिले मार्ग निर्देशन के बाद एएसआई योगेश शर्मा ने कोतवाली टीआई की सूचना पर एक कार को रोका और जब उसकी जांच की तो उसमें 28 मोबाइल फोन अनाधिकृत तौर पर रखकर बेचने के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 08 सीबी- 0379 बरामद कर 28 मोबाइल भी जप्त कर लिए हैं और दोनों युवकों के खिलाफ एएसआई योगेश शर्मा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 318/20 धारा 188 के तहत आरोपी संजीव खटीक पुत्र सुरेश चंद खटीक निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी, शुभम खटीक सुरेशचंद खटीक निवासी  अन्नपूर्णा कॉलोनी गुना के खिलाफ एफआईआर दर...

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

चित्र
गुना । गुना  के एक छात्रावास के पास वायपास किनारे पेड़ पर युवक की लाश मिलने से पुलिस पहुची मौके पर।  मिली जानकारी के अनुसार कैंट थाना अंतर्गत एक युवक की लाश स्कूल के सामने पेड़ पर लटकी हुई मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची, और पुलिस के डॉक्टर एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार ने घटनास्थल व लाश का निरीक्षण किया। श्री अहिरवार के अनुसार युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास है। युवक मटमैली कलर की शर्ट पहने हुए था। और मटमेली पेंट पहने हुए हैं। शर्ट शरीर से उतरी हुई है। संभवत उसी शर्ट की रस्सी बना कर युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर लटका है। युवक के दाहिने हाथ पर इंग्लिश में जानू लिखा हुआ है। और कुछ चित्र बना हुआ है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया सेवा कार्य में अपनी सेवा दे रहे लोगो का सम्मान

चित्र
 गुना । कोविड़ 19 कोरोना जैसी प्राण घातक  महामारी के चलते गुना नागर एवं संपूर्ण देश में पुलिस के जवान,डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी सहित अन्य सभी सामाजिक संस्थाएं अपनी पूर्ण निष्ठा  और लग्न के साथ इस देश की सेवा में चौबीसों घंटे अपनी जान कि परवाह किए बिना अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसी क्रम में  सभी का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए नागर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अंबेडकर भवन के पास ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों का तिलक लगाकर पुष्प एवं फल वितरण कर सम्मान किया  गया और उन सभी के प्रति भगवान से स्वस्थ रखने की भी कामना की इस मौके पर संघ के वरिष्ठ  क्षेत्रीय सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल जी , गुना विभाग प्रचारक रामवीर सिंह कौरव जी , स्वयंसेवक   मजबूत सिंह दांगी,अनिल श्रीवास्तव,धर्मवीर सिंह कुशवाह,धर्मेंद्र गोस्वामी, राहुल सिंह राजपूत,प्रबल सिंह रघुवंशी,सहित अनेक संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।