संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीहोर जिला होमगार्ड कमांडेड के वाहन से युवक की मौत

2019-12-19 • निर्मल पचौरी  भोपाल: रातीबड़  थाना क्षेत्र  भोपाल बिलकिसगंज सीहोर मार्ग पर  आज शाम करीब साढ़े 6 बजे सीहोर जिले के होमगार्ड कमांडेंट अनिल कुशवाहा की बुलेरो क्रमांक MP02-AV-4723 एवं  दिनेश मीणा पिता फूलसिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम खारी जिला सीहोर की मोटरसाइकिल क्रमांक MP04-EM-8903 की आमने-सामने टक्कर से मोटरसाइकिल चालक दिनेश मीणा गम्भीर रुप से घायल हो गया  जिसे 12 50 चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसकी ईलाज के दौरान 1250  चिकित्सालय में मौत हो गई   !

मुख्य सचिव ने की स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) की समीक्षा

चित्र
भोपाल : मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के कार्यो की समीक्षा की। श्री मोहंती ने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया कि मिशन के निर्धारित लक्ष्यों को 15 जनवरी 2020 तक प्राप्त कर प्रतिवेदन शासन को भेजें। मुख्य सचिव ने कहा कि कलेक्टर अपनी टीम तैयार कर जिले में सभी जगह एक साथ काम शुरू कराएं। श्री मोहंती ने संभागीय आयुक्तों को सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंस में श्री परमेश्वर अय्यर सचिव भारत सरकार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में आवश्यकतानुसार जिले के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाये। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है, जिसमें सर्वे कराकर अनुपयोगी एवं अपूर्ण शौचालयों को पूरा कराने का कार्य प्रारंभ किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में संभायुक्त, कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने भाग लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह वार्ड नंबर 73 में हुए लोगों से रूबरू

चित्र
भोपाल! पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष  गोविंद गोयल ने भोपाल के वार्ड क्रमांक 73 में गली-गली घूम कर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली, भोपाल नगर निगम के कमिश्नर विजय दत्ता भी मौका-मुआयना करने उनके साथ थे। श्री सिंह एवं श्री गोयल ने शिवनगर, छोला रोड के सामने रेल्वे गोदाम के सामने स्थित बड़े नाले का निरीक्षण किया। श्री गोयल द्वारा विगत एक माह पूर्व भी वार्ड 73 के अंतर्गत शिवनगर, छोला रोड, दशहरा मैदान आदि का गली-गली में भ्रमण किया गया था, उन्होंने आज पुनः क्षेत्र के रहवासियों द्वारा पूर्व मंे बतायी गई समस्याओं के निराकरण का अवलोकन किया। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा, बडे़ नाले जो खुला पड़ा है, रहवासी ऊपर से संेटिंग करके रह रहे हैं, जिसमें काफी मात्रा मंे कचरा भरा हुआ है, बरसात में बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है, चोरी की गाड़ियां तक नाले में डाल दी जाती है, नाला के निर्माण, रोड लाईट लगाया जाना, गुमटियों एवं वाहनों के अतिक्रमण को हटाकर रोड का निर्माण, राशन कार्ड बनाए जाने, गंदगी के कई जगह ढेर लगे होने जैसी कई विभिन्न समस्याएं पूर्व में बतायी गई थी। ...

जन्मदिन🎂

चित्र
मध्य प्रदेश सीहोर शहर के पत्रकार मोहम्मद जाहिर उद्दौला  सय्यद के प्यारे लाडले बेटे मोहम्मद शाहारान उद्दौला  सय्यद का जन्मदिन 30 नवंबर 2019 को मनाया गया शाहरान को 2 साल का पूरा होने पर । पूरे सैयद परिवार की ओर से ढेर सारी बधाई । दुआ करते हैं वहां ताउम्र स्वस्थ रहें और खूब तरक्की करें और देश का नाम रोशन करें। एक बार फिर मोहम्मद शाहारान को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।